भारत के कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरते ही आक्रामक हो जाते हैं। वो विपक्ष पर अटैक करने से नहीं डरते हैं। वो विरोधियों को उनके लहजे में जवाब देने में विश्वास रखते हैं। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने मैदान पर आक्रामक व्यवहार के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना की। इसके बाद ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में कोहली की जेम्स एंडरसन, जोस बटलर के साथ जुबानी जंग देखने को मिली। निक कॉम्पटन ने बुधवार को ट्विटर के जरिए कप्तान कोहली पर निशाना साधा और कहा,'क्या कोहली सबसे बदतमीजी करने वाले व्यक्ति नहीं हैं। मैं 2012 में मिली गालियों की बौछार को कभी नहीं भूलूंगा। उस समय मैं स्तब्ध गया था क्योंकि उन्होंने सारी हद पार कर दी थी। ये इस बात का गवाह है कि जो रूट, सचिन तेंदुलकर और केन विलियम्सन कितने शांत स्वभाव के शख्स हैं।'

इसके बाद ट्विटर पर कोहली के फैंस ने कॉम्पटन को उनके पूराने जुबानी जंग की याद दिलाई औप साथ ही उदाहरण के साथ बताया कि इंग्लिश क्रिकेटरों ने कैसे विपक्षी टीम के खिलाड़यों के साथ स्लेजिंग की। इसके बाद कॉम्पटन ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।  गौरतलब है कि भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट 151 रन से जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने माना था कि भारतीय क्रिकेट टीम को स्लेजिंग करना मेजबान टीम की भूल थी। हालांकि रूट ने कोहली  या किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के साथ मैदान में हुई घटनाओं को खराब बताने से इनकार किया।