/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/11/dailynews-1628670326.jpg)
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ करार को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को पेरिस पहुंच गए। मेसी के स्वागत के लिए पेरिस में 3 लाख से ज्यादा लोग जुटे। फैंस का ऐसा हुजूम शायद पेरिस में पहली बार देखा गया।
खबरों के मुताबिक अर्जेंटीना के इस 34 साल के खिलाड़ी ने पीएसजी के साथ दो साल के करार के लिए हामी भरी है जिसे आगे बढ़ाने का भी विकल्प है। इस करार की जानकारी रखने वाले सूत्र के मुताबिक मेसी को सालाना लगभग 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) मिलेगा। मेसी के पिता एवं एजेंट जॉर्ज ने भी पुष्टि की कि मेसी पीएसजी में जा रहे हैं।
बार्सिलोना का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद मेसी फुटबॉल इतिहास में किसी क्लब के लिए उपलब्ध होने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी बन गये हैं। PSG के कोच मौरिसियो पोचेटिनो बार्सिलोना से अलग होने के बाद मेसी के संपर्क में थे। स्पेनिश फुटबॉल लीग का इस हफ्ते के अंत में जब नया सत्र शुरू होगा तो पिछले 17 वर्षों में पहली बार महान खिलाड़ी लियोनल मेसी इसका हिस्सा नहीं होंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |