/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/08/26/01-1661487793.jpg)
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट इतिहास में घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने यह उपलब्धि मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट खेलकर हासिल की।
ये भी पढ़ेंः विराट कोहली, बाबर आजम के बीच गुफ्तगू का वीडियो तेजी से वायरल, देखें वीडियो
इससे पहले 72 खिलाड़ियों ने अपने करियर में 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है, मगर कोई भी 100 टेस्ट मैच अपने देश के मैदान में नहीं खेल सका है। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने भी भारत में सिर्फ 94 टेस्ट खेले हैं और वह सूची में एंडरसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। एंडरसन के साथी गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रांड घरेलू मैदान पर 91 टेस्ट खेल कर चौथे और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलस्टर कुक 89 टेस्ट खेलकर पांचवें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ेंः BWF Worlds: प्रणय ने सेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, साइना हुई बाहर
कुल मिला कर एंडरसन 174 टेस्ट खेल कर तेंदुलकर के पीछे बने हुये हैं। उनके अलावा कुक और ब्रांड ही इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में 150 से अधिक टेस्ट खेले हैं। एंडरसन ने घर पर अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की और उन्होंने अपने पांचवें ओवर में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज सरेल इरवी को विकेट के पीछे आउट कर दिया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम पर एंडरसन हालांकि कभी भी एक पारी में पांच विकेट नहीं ले सके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |