भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच (IND v ENG 1st Test) के तीसरे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। जडेजा ने पहली पारी में 56 रन बनाए। इसके साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन और 200 विकेट भी पूरे कर लिए।

जडेजा टेस्ट में 2000 रन और 200 विकेट झटकने वाले भारत के 5वें जबकि ओवरऑल 21वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारत की ओर से पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev), रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले  और हरभजन सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

जडेजा ने यह उपलब्धि 53वें टेस्ट में हासिल किया

जडेजा ने बाउंड्री के जरिए यह उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने ये कारनामा अपने 53वें टेस्ट में किया है। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम (42 टेस्ट), दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (50 टेस्ट) , पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan 50 टेस्ट) और आर अश्विन ने 51 टेस्ट में यह रेकॉर्ड कायम किया था।