/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/27/01-1677500773.jpg)
आइल ऑफ मैन ने स्पेन के खिलाफ छठे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सिर्फ 10 रन पर ऑलआउट होकर खेल के इस प्रारूप में सबसे छोटा स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्पेन ने मुकाबले में 11 रन का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाये सिर्फ दो गेंद में हासिल किया और छह मैचों की शृंखला 5-0 से जीत ली।
ये भी पढ़ेंः क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के यॉर्कर किंग बुमराह को लेकर आई ऐसी बुरी खबर
कुछ दिन पहले सिडनी थंडर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में 15 रन पर ऑलआउट होकर टी20 में सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था। आइल ऑफ मैन ने स्पेन के विरुद्ध विस्मरणीय प्रदर्शन कर थंडर्स से यह रिकॉर्ड छीन लिया। इस दु:स्वप्न जैसे मैच में आइल ऑफ मैन के छह बल्लेबाज शून्य रन पर आउट हुए, जबकि जोसेफ बुरोज़ ने सर्वाधिक चार रन बनाये।
ये भी पढ़ेंः ओलंपियन तरुणदीप राय बर्लिन में 2023 तीरंदाजी विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेंगे
स्पेन की ओर से आतिफ महमूद (चार ओवर, छह रन) ने चार विकेट चटकाये, जबकि मोहम्मद कामरान (चार ओवर, चार रन) ने हैट्रिक लेते हुए चार सफलताएं हासिल कीं। लोर्न बर्न्स ने दो विकेट लेकर इस जीत में योगदान दिया जबकि आइल ऑफ मैन 8.4 ओवर में सिमट गयी। स्पेन को जीतने के लिये सिर्फ 11 रन की दरकार थी और जोसेफ ने पारी की शुरुआत नो बॉल के साथ की। अवैस अहमद उस गेंद पर रन नहीं बना सके, लेकिन अगली दो गेंदों पर उन्होंने दो छक्के जड़कर स्पेन की जीत सुनिश्चित की।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |