इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हराया। दिल्ली की इस जीत में टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी अहम रोल अदा किया। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

दिल्ली की इस जीत में शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा इस मैच से आईपीएल डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे ने भी अहम भूमिका निभाई। तुषार ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होने मैच की आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल को आउट किया।

इससे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना पाई। उसने आखिरी 3 विकेट पर 15 गेंद में महज 13 रन के भीतर गंवाए।

दिल्ली की ओर से शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए। धवन ने 30 और अय्यर ने 40 गेंद में फिफ्टी ठोकी। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जयदेव उनादकट ने 32 गेंद पर 2 विकेट लिए। ये दोनों उन्होंने 20वें ओवर में लिए। कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल भी क्रमशः 30 और 31 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।