/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/04/01-1680613680.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार के एड़ी में चोट लगने से बड़ा झटका लगा है। फ्रेंचाइजी ने कहा कि कोच और टीम प्रबंधन ने रजत की जगह किसी अन्य खिलाड़ी का नाम नहीं लेने का फैसला किया है। आरसीबी ने एक ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्य से रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण IPL 2023 से बाहर हो गए हैं। हम रजत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
ये भी पढ़ेंः IPL: धोनी ने बॉलरों को दी चेतावनी, अगर नहीं किया ऐसा तो छोड़ दूंगा CSk की कप्तानी
कोच और प्रबंधन ने अभी तक रजत के लिए किसी अन्य खिलाड़ी का नाम नहीं लेने का फैसला किया है।सीजन की शुरुआत से पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पाटीदार टूर्नामेंट के पहले भाग में नहीं खेल पाएंगे और उनके ठीक होने के आधार पर बाद में निर्णय लिया जाएगा, लेकिन मंगलवार को फ्रेंचाइजी ने आखिरकार साफ करते हुए एक बयान जारी किया। मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज ने पिछले साल एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच जिताने वाला शतक बनाया था। पाटीदार शुरू में आरसीबी शिविर का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वह मेगा खिलाड़ियों की नीलामी में नहीं बिके थे। हालांकि वह विकेटकीपर बल्लेबाज लुनविथ सिसोदिया के स्थान पर आए, जो चोट के कारण बाहर हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः मिलिए टीम इंडिया के उस रहस्यमी स्पिनर से, जिसके पाकिस्तान के खिलाफ फेंक थे 21 मेडन ओवर, आज तक नहीं टूटा विश्व रिकॉर्ड
पाटीदार ने आईपीएल 2022 में आठ मैच खेलकर 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे। उन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट के विरुद्ध मैच जिताऊ शतक जड़कर सबकी वाहवाही भी बटोरी थी।पाटीदार का टूर्नामेंट से बाहर होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनसे पहले जोश हेजलवुड और रीस टॉपलीटॉपले भी चोटग्रस्त हो चुके हैं। हेजलवुड एड़ी की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल सकेंगे, हालांकि फ्रेंचाइजी ने टॉपली की चोट पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। आरसीबी फिलहाल अपने अगले आईपीएल मैच के लिए कोलकाता में है जहां उसे गुरुवार को मेज़बान टीम का सामना करना है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |