/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/20/dailynews-1637425668.jpg)
बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने आईपीएल के अगले सीजन (Next season of IPL) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रीमियर लीग का 15वां सीजन भारत में ही (15th season of the Premier League will be played in India) खेला जाएगा. शाह ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित द चैंपियंस कॉल कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा, मुझे पता है कि आप सभी चेपॉक में चेन्नई को खेलते हुए देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. वह समय अब बहुत दूर नहीं है. आईपीएल का 15वां सीजन (15th season of the IPL will be held in India) भारत में ही होगा और दो नई टीमों के शामिल होने के साथ यह पहले से कहीं अधिक रोमांचक होगा. जय शाह ने आगे कहा, इस सीजन को लेकर बड़ी नीलामी होने वाली है. इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के लिए नए टीम संयोजन कैसे दिखते हैं.
आईपीएल 2021 को बीच में ही रोककर यूएई ले जाना पड़ा था
बता दें, आईपीएल 2021 का सीजन भारत में शुरू हुआ था, लेकिन खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ के बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही रद्द कर दिया गया था. इसके बाद यूएई में सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल सीजन के बाकी मुकाबले खेले गए थे. फाइनल में चेन्नई की टीम कोलकाता को हराकर चौथी बार विजेता बनी थी. इससे पहले कोरोना के कारण ही 2020 का पूरा आईपीएल सीजन भी भारत के बजाय यूएई में ही खेला गया था.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |