IPL के ओपनिंग मैंच में कुछ खिलाड़ी अपनी टीमों की जीत के भी सूत्रधार बनते दिख सकते हैं। वो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए टीम की जीत का डंका पीट सकते हैं। बेशक, दो टीमों के मुकाबले में जीत किसी एक ही होनी है। लेकिन, कोशिश करने से पहले हार मान लेना भी तो गंवारा नहीं है। और, ये कोशिश शुरू होती है एक शानदार संतुलन और दमदार पावर वाली प्लेइंग इलेवन के साथ।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का मुकाबला चेन्नई में है, जहां कि विकेट स्पिन फ्रेंडली है। यानी टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते वक्त इस बात का भी खास ख्याल रखना होगा। मुंबई इंडियंस के सामने सवाल ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर है। दरअसल, क्विंटन डि कॉक का क्वारंटीन टाइम अभी भी खत्म नहीं हुआ है। उधर, देवदत्त पडिक्कल के कोरोना से उबरकर टीम के साथ जुड़ जाने से RCB की ओपनिंग की समस्या खत्म हो चुकी है।

संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर) , सूर्यकमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, जेम्स नीशाम, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्चन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमिसन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल