
बेंगलुरु। आईपीएल के 17वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्हीं के घर में 27 रनों से मात दी। पूरे मैच के दौरान शानदार खेल देखने को मिला। आरसीबी मैच भले न जीत सकी हो, लेकिन कप्तान कोहली ने एक शानदार कैच पकड़कर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया। इस कैच के लिए उन्हें परफेक्ट कैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
मैच की पहली पारी के दौरान विराट कोहली ने पुणे के ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पविलियन लौटाया। इस कैच को पकडऩे के दौरान कोहली की सतर्कता, फिटनेस और संतुलन लाजवाब थे। इस कैच को आईपीएल 2017 का अबतक का सर्वश्रेष्ठ कैच भी माना जा रहा है। शॉर्ट कवर में फील्डिंग कर रहे कोहली ने उछलकर बाएं हाथ से एक असंभव लगते कैच को पकड़ लिया।
देखें विडियो...
VIDEO #IPL: Stunning! That is one scorcher of a catch from Captain @imVkohli https://t.co/ml4a6lG45D - @RCBTweets #RCBvRPS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2017
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |