/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/23/kl-rahul-1637666340.jpg)
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (India Cricket Team) के प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। इंडिया टीम के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में लिया गया है।
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल की बाईं जांघ में मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था, जिसके चलते वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गई हैं। केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।
केएल राहुल को आराम दिया गया है, जिसके बाद वह एनसीए में तैयारियां करेंगे और अगले महीने शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए फिट होंगे। सूर्यकुमार यादव के लिए ये साल काफी बेहतर गया है, उनका टी-20 और वनडे डेब्यू भी 2021 में हुआ। और साल खत्म होते-होते उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई है। हालांकि, क्या कानपुर में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं, इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |