/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/16/dailynews-1637041959.jpg)
भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand T20) के बीच रांची में होने वाले दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई। क्रिकेट की खुमारी इतनी थी कि लोग कोविड गाइडलाइन (covid guidelines) भूल गए। कई लोग रात से ही लाइन में लग गए और कुछ दर्शक सुबह चार बजे से. पांच काउंटरों से टिकटों की बिक्री की जा रही है। सभी लाइन में एक से दो लोगों को छोड़ कर किसी ने भी मास्क नहीं पहना था। लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए थे। पहले दिन से ही टिकटों की कालाबाजारी (black marketing of tickets) का खेल भी शुरू हो गया।
स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास टिकटों की बिक्री के लिए कुल पांच काउंटर बनाये गए थे। टिकट लेने आए एक दर्शक अजीत ने बताया कि टिकट लेने के लिए सुबह चार बजे ही काउंटर एक की लाइन में लग गए थे। 10 बजे काउंटर खुलते ही 900 रुपये वाला टिकट आधे घंटे में समाप्त हो गया। इसके बाद किसी को 900 का टिकट नहीं मिला। 12 बजे तक सभी सस्ते टिकट बिक चुके थे। हालांकि जेएससीए प्रशासन की ओर से नहीं बताया कि पहले दिन कितने टिकटों की बिक्री हुई और अगले दो दिनों तक कितने टिकटों की बिक्री होगी, लेकिन टिकट लेने वाले दर्शकों का कहना था कि सभी सस्ते टिकट पहले दिन समाप्त हो गए।
टिकट काउंटर के बगल में दो आदमी टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे। उनसे जब 1800 रुपये का टिकट मांगा गया, तो जवाब मिला कि इसका 2800 रुपये लगेगा। वहीं 1200 रुपये के टिकट 2000 रुपये में बिक रहे थे। चार से पांच टिकट तक देने की बात उस आदमी ने कह। पहले दिन कई लोग 900 रुपये के टिकट 2000 रुपये में बेच रहे थे।
भारत व न्यूजीलैंड की टीमें 17 नवंबर को जयपुर (first T20 match to be held in Jaipur on November 17) में होने वाले पहले टी-20 मैच के बाद 18 नवंबर को रांची पहुंचेंगी। जेएससीए उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि 18 नवंबर को दोनों टीमें अभ्यास करेंगी या नहीं, टीम प्रबंधन की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल कुछ खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आ सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |