/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/22/dailynews-1640188929.jpg)
भारतीय हॉकी टीम (The Indian hockey team) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रॉन्ज मेडल ( defeating Pakistan 4-3 in the bronze medal match of the Asian Champions Trophy) मैच में पाकिस्तान को 4-3 से हरा दिया. ढाका में खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर था लेकिन अंतिम 2 क्वार्टर में दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने आक्रामक खेल दिखाया. भारत के लिए मनप्रीत सिंह, सुमित, वरुण कुमार और आकाशदीप सिंह ने गोल किए जबकि पाकिस्तान के लिए अब्दुल राणा, अफराज और अहमद नदीम ने स्कोर किया.
भारत ने आक्रामक शुरुआत की और एक मिनट के भीतर ही 3 पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए. मनप्रीत सिंह ने फिर मुकाबले में दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और भारत को बढ़त दिला दी. हालांकि पाकिस्तान ने भी पहले क्वार्टर की समाप्ति से पहले ही गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. पाकिस्तान के लिए यह मैदानी गोल अफराज ने किया.
दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ जिससे हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर ही रहा. तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और अब्दुल राणा ने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. इससे 33 मिनट बाद स्कोर पाकिस्तान के पक्ष में 2-1 हो गया. सुमित ने तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से पहले ही भारत को बराबरी दिला दी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |