/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/08/21/01-1661072095.jpg)
गुजरात रणजी टीम के अनुभवी खिलाड़ी प्रियांक पांचाल सितंबर में भारत आने वाली न्यूजीलैंड-ए टीम के खिलाफ भारत-ए की अगुवाई कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत-ए की कप्तानी कर चुके पांचाल को एक बार फिर यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, एशिया कप से बाहर हुआ पाकिस्तान का ये तूफानी गेंदबाज, जानिए कैसे
सूत्रों के हवाले से कहा कि यदि पांचाल किसी कारण शृंखला में हिस्सा नहीं ले पाते तो हनुमा विहारी टीम की कप्तानी करेंगे। पांचाल इस समय बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड-ए टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी। यहां वह बेंगलुरु में तीन चार-दिवसीय मैच, और चेन्नई में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ेंः भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने रचा इतिहास, बनीं देश की पहली महिला U20 World Champion
न्यूजीलैंड-ए इससे पहले 2017 में भारत आयी थी। रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन टीम कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहेगी, जो लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |