/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/08/04/DAILYNEWS-1659592195.jpg)
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस को हरा दिया। टीम इंडिया से मिले 163 रन के लक्ष्य के सामने बारबाडोस की टीम आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और पदक जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है।
यह भी पढ़े : COVID-19 बूस्टर वैक्सीन पूरा होने के बाद लागू किया जाएगा CAA: अमित शाह
भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बारबाडोस को 100 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी। उसके सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 10 रन दिए। मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर को एक-एक सफलता मिली। टीम इंडिया इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
यह भी पढ़े : Numerology Horoscope 4 August : आज इन तारीखों में जन्मे लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए आपका
इस जीत के साथ ही भारत ने शानदार तरीके से कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत ने बारबाडोस को जीतने के लिए 163 रनों का टारगेट दिया, जिसे बारबाडोस टीम हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई. भारत की ओर से जेमिमा रौड्रिगेज और रेणुका सिंह ने कमाल का खेल दिखाया.
यह भी पढ़े : Raksha Bandhan: जानिए 11 अगस्त को किस समय और 12 अगस्त को कब बांध सकते है राखी
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा बैठी. उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ पांच रन टंगे थे. इसके बाद जेमिमा और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. शेफाली ने खास तौर पर काफी आक्रामक पारी खेलते हुए 26 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटी.
यह भी पढ़े : Bhaum Pradosh Vrat : सावन प्रदोष व्रत 9 अगस्त को, भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से करें अभिषेक , जानिए शुभ
कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल सकी और पहली ही गेंद पर एस सेलमन ने उन्हें आउट कर दिया. यस्तिका भाटिया की जगह उतरी तानिया भाटिया भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद जेमिमा और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला. दीप्ति 28 गेंद में 34 रन बनाकर नॉट आउट रहीं, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं जेमिमा ने 46 गेंद में 56 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था.
रेणुका सिंह (Renuka Singh) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धारदार गेंदबाजी की थी. वहीं, बारबाडोस के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. मेघना सिंह, स्नेहा राणा और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया से हारने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |