टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) से पहले साउथ अफ्रीका टीम को चेताया है। विराट कोहली ने ट्विटर पर (Virat Kohli has posted three pictures on Twitter)  तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें वो खुद बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने में 3 दिन बचे हैं।

 भारत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में मेजबान टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा। विराट कोहली के लिए सीरीज काफी महत्वरपूर्ण है। वनडे से कप्तानी छीनने के बाद उनकी कोशिश होगी कि वो सीरीज जीतकर खुद की लीडरशिप साबित करें।

विराट कोहली ने गुरुवार को तीन तस्वीरें ट्वीट की। पहली दो तस्वीरों में बैटिंग करते नजर आ रहे है। वहीं तीसरी तस्वीर में वो साथी खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। विराट के साथ इस तस्वीर में  चेतेश्वर पुजारा, नवदीप सैनी, ऋद्धिमान साहा भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कुछ स्माइली पोस्ट की। टीम इंडिया की बात करें तो उसने आज तक साउथ अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत ने साउथ अफ्रीका में सिर्फ तीन टेस्ट जीते हैं।