भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े (Played at the Wankhede Stadium in Mumbai) स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। विराट कोहली को पहले मैच में रेस्ट दिया गया था। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट कानपुर में खेला गया था। ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। 

दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो ये मैच जीतकर वो सीरीज पर कब्जा करें। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत करते हुए गुरुवार को दी।

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  ने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में सेंचुरी और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ी थी। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)  और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। विराट की वापसी के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनने में कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची का सामना कर पड़ सकता है। कीवी टीम की बात करें तो उसने कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन भारत को उन्हें ऑलआउट नहीं करने दिया था। टीम के हौसले इस ड्रॉ से मजबूत होंगे।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 3 दिसंबर से शुरू होगा। यह मैच मुंबई के के वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा।  मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 9:00 बजे होगा। इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।