/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/17/dailynews-1637128360.jpg)
आईसीसी ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले 8 बड़े इवेंट के मेजबानों की घोषणा कर दी है। भारत को 3 बड़े इवेंट की जिम्मेदारी दी गई है। भारत में 2026 का टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) , 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी (2029 Champions Trophy) और 2031 का वनडे वर्ल्ड कप (2031 ODI World Cup) होगा। मालूम हो कि 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही होना है। पाकिस्तान को लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। वहां 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है।
आईसीसी ने मंगलवार को टूर्नामेंट के वेन्यू घोषित किए. 2024 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक को देखते हुए अमेरिका को जिम्मेदारी दी गई है। क्रिकेट 2028 ओलंपिक में शामिल हो सकता है। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में जबकि 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका दोनों जगहों पर होगा।
आईसीसी ने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी जिम्बाब्वे, नामीबिया और साउथ अफ्रीका को दी है। 2028 में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होगा। पिछले दिनों यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। 2029 में एक बार फिर आईसीसी इवेंट भारत लौटेगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी भारत में होगा।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हर 2 साल पर करेगा। 2030 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में खेला जाएगा. वहीं 2031 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन एक भी भारत में ही होगा. 8 टूर्नामेंट कुल 12 देशों में कराए जाएंगे. मालूम हो कि 2022 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है।
जैसे ही आईसीसी ने इस बात की घोषणा की वैसे ही पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गज इसपर रिएक्ट करने लगे। पीसीबी प्रमुख रमीज राजा (Rameez Raja) ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। रमीज राजा ने लिखा, 'यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा, यह अच्छी खबर निश्चित रूप से लाखों पाकिस्तानी प्रशंसकों, प्रवासियों और विश्व प्रशंसकों को महान टीमों और खिलाड़ियों को कार्रवाई में देखने के लिए उत्साहित करेगी और दुनिया को हमारे आतिथ्य का नमूना लेने की अनुमति देगी।
इसके साथ-साथ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्वीट किया और लिखा, 'पाकिस्तान को 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार मिलने के बारे में सुनकर बहुत उत्साहित हूं.'
बता दें कि पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी जब देश 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |