/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/08/31/hima-1535692717.jpg)
इंडानेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। हिमा दास, पूवाम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल कर भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल डाला। इस गोल्ड के साथ एथलेटिक्स में इस एशियाई खेलों का भारत का नौवां और कुल 13वां गोल्ड है।
भारतीय टीम ने इस स्पर्धा में एकतरफा जीत हासिल की। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें भारतीय टीम की धावकों से काफी पीछे रहीं। शुरुआत असम की 18 साल की हिमा दास ने की वह बहुत तेजी से आगे निकलीं और उन्हीं के कारण भारत को बढ़त मिली जिसे बाकी तीन धावकों ने बनाए रखते हुए भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला।
Team of Hima Das, MR Poovamma, Saritaben Gayakwad and VK Vismaya wins Asian Games 2018 4x400m Gold Medal with the timing of 3:28.72
— Athletics Federation of India (@afiindia) 30 August 2018
This is India's 5th Asian Games 4x400m Gold in a row. https://t.co/hZpzkm1H02
जबकि सिल्वर बहरीन और ब्रॉन्ज वियतनाम ने जीता। बहरीन की टीम ने तीन मिनट 30.62 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं वियतनाम की टीम ने तीन मिनट 33.23 सेकेंड का समय निकाल तीसरा स्थान हासिल किया।
भारतीय टीम गेम रिकॉर्ड से .05 सेकेंड से चूक गई। गेम रिकॉर्ड तीन मिनट 28.68 सेकेंड का है। भारतीय महिलाओं ने लगातार पांचवीं बार गोल्ड मेडल हासिल किया है। इससे पहले 2002, 2006, 2010 और 2014 में भारत को महिलाओं की 4X 400 रिले रेस में गोल्ड मेडल मिला था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |