/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/17/dailynews-1629218510.jpg)
भारत ने सोमवार को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज में हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद सरहद पार से भी भारतीय टीम की तारीफ होनी शुरू हो गई है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम अब असंभव को संभव बनाना जानती है। पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड के लिए अब आगे सीरीज में वापसी करना मुश्किल होगा। भारत ने दूसरे टेस्ट में 151 रनों से जीत अपने नाम की।
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ' अगर यह टेस्ट मेजबान टीम के 7-8 विकेट के बाद ड्रॉ हो जाता तो यह भारत की नैतिक जीत होती। लेकिन इस हार के बाद इंग्लैंड के लिए बचे हुए टेस्ट मैचों में बने रहना काफी मुश्किल होगा।
उन्हें मुकाबला ड्रॉ कराना चाहिए था लेकिन भारत ने आक्रामकता से इंग्लैंड को एक कोने में डाल दिया। भारतीय टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण इंग्लिश टीम अपना स्वाभाविक गेम नहीं खेल पाई और उनकी पारी ठहर सी गई।
39 वर्षीय राजा ने मेहमान टीम की फाइटिंग की भावना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी। भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार विकेट), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन विकेट), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक विकेट) जीत के नायक रहे।
उन्होंने कहा, ' भारत असंभव स्थिति को संभव बनाने के लिए बैचेन लग रहा था। शमी के जवाबी हमले ने इंग्लैंड को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। वही जुझारू जज्बा भारत की गेंदबाजी में भी देखने को मिला। उन्होंने महसूस किया कि इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी को दबाव में लाया जा सकता है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |