गत चैंपियन भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए मालदीव को मंगलवार को 5-0 से हरा दिया।


पोखरा स्टेडियम में भारतीय टीम की शानदार जीत में बाला देवी ने 25वें और 33वें मिनट में दो गोल दागे जबकि डांगमेई ग्रेस, मनीषा और जबमनी टुडू ने एक-एक गोल किया।


दिन के एक अन्य मैच में मेजबान नेपाल ने श्रीलंका को 1-0 से हराया। भारत का अगला मुकाबला गुरूवार को श्रीलंका से होगा।