टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने एमएस धोनी की अजीबोगरीब खाने की आदत का खुलासा किया है। बता दें कि एमएस धोनी अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और 41 साल की उम्र में भी उन्हें एक शानदार एथलीट माना जाता है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करेंगे। बता दें कि उथप्पा ने बताया कि धोनी बटर चिकन तो खाते हैं, लेकिन बिना चिकन वाला। उथप्पा ने यह बात शो 'माय टाइम विथ हीरोस' में कही।

ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच छोड़ साले की शादी में जमकर नाचे रोहित शर्मा, फैंस ने लगा दी क्लास


पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हमारा एक ग्रुप था, जिसमें मेरे साथ धोनी, इरफान पठान, सुरेश रैना, पीयूष चावला,  आरपी सिंह, मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल थे। हम दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, गोबी और रोटियां ऑर्डर करते थे।  जब खाने की बात आती है तो धोनी बहुत कठोर व्यक्ति होते हैं। वह बटर चिकन खाते थे, लेकिन चिकन के बिना सिर्फ ग्रेवी के साथ। जब वह चिकन खाते थे तो रोटियां नहीं खाते। खाने के मामले में वह काफी अजीब हैं।

ये भी पढ़ेंः 'सर' जडेजा फिर बने सुपरमैन, हवा में उड़ते हुए लिया हैरतअंगेज कैच, VIDEO हो रहा है वायरल


इस दौरान उथप्पा ने पहली बार सीएसके कैंप जाने की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि मैं जब सीएसके के साथ पहली बार जुड़ा तो मैंने देखा कि स्क्वाड में हर कोई उन्हें माही भाई कहकर पुकारता था। मैं तब उनके पास गया और पूछा कि क्या मुझे भी माही भाई ही बोलना है तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा तुम्हें जो कहना है कहो, कोई फर्क नहीं पड़ता। तुम मुझे सिर्फ माही ही कहो। उथप्पा की बात करें तो वह अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे। वह अब बाहरी टी20 लीगों में खेल रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पिछले सीजन में 14 में से 10 मैचों में हारी थी। उसे सिर्फ चार जीत मिली थी।