
सचिन कुमार सिंह, हर्ष राज व उत्कर्ष भास्कर की शानदार पारियों के दम पर बिहार ने कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 295 रनों से पराजित किया है। इस जीत से बिहार को 6 अंक मिले।
बिहार ने अबतक 6 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे हार मिली है। मणिपुर और ओडिशा से बिहार को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। जबकि अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय और मिजोरम को हराने में सफलता हासिल की।
जोराहट में खेले गए मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 188 और दूसरी पारी 6 विकेट पर 372 रन बनाए। वहीं अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 114, जबकि दूसरी पारी में 151 रन बनाए। इस मैच में बिहार के कप्तान सचिन कुमार सिंह ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में 47 और 67 रन बनाए। गेंदबाजी में पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा उत्कर्ष भास्कर ने पहली पारी में लडख़ड़ाते बिहार को संभाला और 70 जबकि दूसरी पारी में 90 रन बनाए। हर्ष राज ने दूसरी पारी में 117 रनों की पारी खेली। हर्ष राज का इस सीजन में यह तीसरा शतक था।
अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |