/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/04/dailynews-1638621672.jpg)
ओमिक्रोन वायरस (Omicron virus) का असर भारत के साउथ अफ्रीका दौरे (India's tour of South Africa ) पर भी पड़ा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को बताया कि दौरा अब 26 दिसंबर से शुरू होगा. भारत को पहले 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच खेलना था. इसके साथ ही भारतीय बोर्ड से साफ किया है कि टीम इस दौरे पर चार टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेलेगी.
शनिवार को बोर्ड की 90वीं वार्षिक बैठक में इस बात पर फैसला किया गया. इसमें बताया गया है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी.
भारत का यह दौरा अब 26 दिसंबर (Tour of India will now start from December 26 at Centurion) से सेंचुरियन में शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 या 12 जनवरी से केपटाउन में होगा. इसके बाद वनडे सीरीज के तीनों मैच भी इसी शहर में खेले जाएंगे.
पुराने शेड्यूल के मुताबकि भारत का दौरा 17 दिसंबर से होना था. भारत को 17, 26 और 3 जनवरी को अपने टेस्ट मैच खेलने थे. ये मैच क्रमश: जोहानिसबर्ग (Johannesburg) , सेंचुरियन ( Centurion) और केपटाउन (Cape Town) में खेले जाने थे. इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल 11,14 और 16 जनवरी को होने थे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |