/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/10/dailynews-1639140181.jpg)
ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज ( The Ashes series ) के तीसरे दिन का खेल जारी है. आज तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 425 रन पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया के ओर से ट्रेविड हेड (Travid Head) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आज 152 रन की शानदार पारी खेली.
आज अपनी पारी के दौरान हेड ने कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का रिकार्ड तोड़ दिया. ट्रेविस हेड ने आज ऑस्ट्रलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) , पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ( former captain Ricky Ponting) , मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और पूर्व इंग्लैंड के खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को पीछे छोड़ दिया.
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ आज गाबा टेस्ट में पहली पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओर से ट्रेविस हेड ने 148 गेंद पर 152 रन की पारी खेली.इस पारी के दौरान उन्होंने अपना स्ट्राइक रेट 102.70 का रखा. इस शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 150 रन बनाने वाले वह दूसरे क्रिकेटर बन गए.
एडम गिलक्रिस्ट अभी भी टॉप पर बरकरार
एडम गिलक्रिस्ट ने एशेज सीरीज में 152 रन की पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने साल 2001 में खेली थी. उस पारी में गिलक्रिस्ट का स्ट्राइक रेट 106.29 का रहा था. वहीं आज से 87 साल पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1934 में ओवल में 244 रन की पारी खेली थी. उस वक्त सर डॉन ब्रेडमैन का स्ट्राइक रेट 90.03 का रहा था.
इंग्लैंड के लिए पीटरसन बेस्ट प्लेयर
वहीं स्ट्राइक रेट के मामले में इंग्लैंड के ओर से 150 रन या उससे ज्यादा रन बनाने के दौरान स्ट्राइक रेट के मामले में केविन पीटरसन सबसे ऊफर है. उन्होंने 2005 ओवल में 158 रन की पारी खेली थी. इस दौरान पीटरसन का स्ट्राइक रेट 84.49 का रहा था. ओवरऑल खिलाड़ी के रूप में वह 5वें नंबर पर मौजूद हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |