/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/12/dailynews-1636723818.jpg)
ओमान और नामीबिया (Oman and Namibia) जैसी नई टीमों ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में जगह बनाकर क्रिकेट जगत के सामने अपनी पहचान बनाई. इन नई टीमों के आने से क्रिकेट के प्रसार को और भी ज्यादा बल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. हालांकि, अभी भी इस खेल ने एक ऐसे बाजार में पूरी तरह से एंट्री नहीं की है, जहां दुनिया के बाकी कई खेल अपनी पहचान बना चुके हैं और जहां इस खेल के जरिए आईसीसी को कमाई का बड़ा जरिया भी मिल सकता है.
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) क्रिकेट खेलने वाले कई बड़े देशों के नागरिकों का ठिकाना बन चुका अमेरिका धीरे-धीरे इस खेल को जगह दे रहा है और अब इसे और लोकप्रिय बनाने के लिए आईसीसी एक बड़ा कदम उठाते हुए टी20 विश्व कप की मेजबानी देने पर विचार कर रहा है, जिससे खेल के प्रसार के साथ ही उसकी कमाई में भी बढ़ोतरी हो.
बीसीसीआई की मेजबानी में हो रहे टी20 विश्व कप के बाद अगले साल फिर से य़ही टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा. आईसीसी ने अपने अगले टूर्नामेंट चक्र में 2024 में भी एक टी20 विश्व कप के आयोजन का फैसला किया है और माना जा रहा है कि इसका आयोजन अमेरिका में किया जा सकता है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड (American Cricket Board) को इस टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
क्रिकेट पोर्टल क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और क्रिकेट यूएसए (USA Cricket) ने मिलकर संयुक्त बोली लगाई है. आईसीसी ने अभी तक 2024 के टूर्नामेंट की मेजबानी पर फैसला नहीं लिया है, लेकिन भविष्य में टी20 फॉर्मेट के जरिए ज्यादा से ज्यादा देशों तक पहुंच बनाने की अपनी कोशिश के मद्देनजर आईसीसी इस मौके का फायदा उठाते हुए इस संयुक्त बोली को स्वीकार कर सकती है. अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो अमेरिका में ये पहला वैश्विक आयोजन होगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज पहले ही 2007 में वनडे विश्व कप और 2010 में टी20 विश्व कप की मेजबानी कर चुका है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |