/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/08/image-1617862130.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। शाहिद आफरीदी ने इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रभावित होने का आरोप लगाया है। आफरीदी इस बात से हैरान हैं कि कैसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कैसे अपने खिलाडिय़ों को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बीच में से ही इंडिया आने की इजाजत दी।
दरअसल बुधवार को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। तीसरे मैच में डी कॉक, मिलर, रबाडा समेत वो खिलाड़ी शामिल नहीं थे, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हिस्सा लेना है। पहले दो वनडे खेलने के बाद ये सभी खिलाड़ी इंडिया के लिए रवाना हो गए, ताकि 9 अप्रैल से सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रह पाएं।
शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान की जीत के बाद दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए बधाई। बाबर ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन क्लास का प्रदर्शन किया। फखर की पारी को देखकर भी अच्छा लगा।
आफरीदी ने दूसरे ट्वीट के जरिए आईपीएल और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को निशाने पर ले लिया. पूर्व कप्तान ने कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के बीच में ही खिलाडिय़ों को आईपीएल के लिए जाने की इजाजत दी, इसे देखकर बड़ी हैरानी हो रही है. जब कोई टी-20 लीग इंटरनेशनल क्रिकेट पर भारी पडऩे लगती है तो बुरा लगता है। इस बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है।
गौरतलब है कि आईपीएल दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग है। लेकिन इंडिया और पाकिस्तान के बीच विवाद की वजह से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को इस लीग का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं है. पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के हिस्सा लेने की वकालत कर चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |