सिक्किम में 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए भी कोविड-19 टीकाकरण शुरु किया गया है। इसकी शुरूआत अभी गंगटोक में ही शुरू की गई है। मुख्यमंत्री पीएस गोले ने रविवार की सुबह इसका शुभारंभ स्थानीय ठाकुरबाड़ी मंदिर हाल में टीकाकरण शुरू कराकर किया। आज पहले दिन ही यहा कोविड टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ लगी थी।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ठाकुरबाड़ी केंद्र में 18 से 44 साल के लोगों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया गया है। आगामी दिनों में अन्य केंद्रों में भी शुरू किया जाएगा। लोगों को निडर बनकर वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह वैक्सीनेशन निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को केवल वैलिड डॉक्यूमेंट की जरूरत है। 

सोमवार से शुरु हो रही पूर्ण लॉकडाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं लगाया गया है। यह पहल जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम खुद को सुरक्षित रखना चाहते है तो सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य है। 

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस खुद नहीं आएगा, जब तक हम इसे लेने के लिए नहीं जाएंगे तब तक नहीं आएगा। इसलिए सभी से घर में रहने की अपील करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक हफ्ते के लिए संपूर्ण निर्माण कार्य बंद किया है, लेकिन फार्मा कंपनी को छूट दी गई है, कारण फार्मा कंपनी में मानव जीवन को बचाने के लिए औषधिया तैयार की जाती हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सिक्किम सरकार के मंत्री डा. एमके शर्मा, गंगटोक से भाजपा विधायक वाईटी लेप्चा लगायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।