
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के मुनिरका में मंगलवार को सिक्किम की दो नर्सो को अच्छा काम करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें- कोविंद ने 28 महिला हस्तियों को दिया नारी शक्ति पुरस्कार, सभी ने अपने क्षेत्र में दिया है उल्लेखनीय योगदान
सम्मानित होने वाली सिक्किम की दो नर्सों में एसटीएनएम से पेमा लाचुंगपा एमपीएचडब्ल्यू (एफ) और यूपीएचसी गंगटोक की यागकिला शेरपा स्टाफ नर्स हैं। इन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिक्किम से सर्वश्रेष्ठ महिला वैक्सीनेटर (कोविड-19) से सम्मानित किया गया है।
Congratulations to Ms. Yangkila Sherpa & Smt. Pema Lachungpa for being conferred with the Best Women Vaccinator award for #COVID19 vaccination. The state government thanks them for their dedicated service throughout the pandemic.#InternationalWomensDay2022 pic.twitter.com/bKQQIaN6zw
— Prem Singh Tamang (Golay) (@PSTamangGolay) March 8, 2022
यह भी पढ़ें- पति के लक्ष्य को ही नीलम्मा ने बनाई अपनी मंजिल, 17 वर्षों से कब्रिस्तान में दफना रही है शव
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य में सबसे अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण करने के लिए दो नर्सों को को पुरस्कार के लिए चुना गया था। कार्यकम में राज्य के डीजी सह सचिव और राज्य टीकाकरण अधिकारी भी मौजूद रहे। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, सिक्किम सरकार की ओर से प्रेस विज्ञप्ति के माध्ययम से दी गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |