/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/08/1-1638941831.jpg)
सिक्किम की प्रेम सिंह तमांग सरकार (Prem Singh Tamang government of Sikkim) ने मंगलवार को विधानसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसमें राज्य में दो और जिलों को बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
भू-राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा (Land Revenue and Disaster Management Minister Kunga Neema Lepcha) ने 10वीं विधानसभा के पांचवें सत्र के दूसरे दिन सिक्किम (जिलों का पुनर्गठन) विधेयक 2021 को सदन में पेश किया। उन्होंने कहा कि नए जिलों को पूर्वी सिक्किम के उप-मंडल पकयोंग और पश्चिम सिक्किम के उप-मंडल सोरेंग के नाम से जाना जाएगा।
सरकार के उद्देश्यों और प्रस्ताव के कारणों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि नए जिले बढ़ती आबादी और लोगों की आकांक्षाओं की पृष्ठभूमि में शासन को मजबूत करेंगे। पाकयोंग और सोरेंग के बनने से हिमालयी राज्य (Himalayan state) में जिलों की कुल संख्या छह हो जाएगी।
लेपचा, जिनके पास शिक्षा विभाग का प्रभार भी है, ने एक और विधेयक सिक्किम राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021 पेश किया, जो सिक्किम राज्य विश्वविद्यालय का नाम माउंट खंगचेंदज़ोंगा के नाम पर रखने का प्रयास करता है। इन विधेयकों पर चर्चा विधानसभा के चालू सत्र के आखिरी दिन बुधवार को होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |