/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/09/a-1617943732.jpg)
सिक्किम में कोविड-19 मामले के बढ़ने से लोग चिंतित है। दूसरी ओर कोविड-19 के कारण गिरता हुआ पर्यटन व्यवसाय से व्यवसायी चिंतित बने है। राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशा निर्देशन के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि सिक्किम के पर्यटन व्यवसायियों को एक बार फिर से नुकसान का सामना करना पडेगा।
गुरूवार को गंगटोक के विभिन्न व्यवसाय से संबंधित लोगों ने बताया कि यदि सरकार कोविड-19 को लेकर सख्ती बरतेगी तो इसमें सभी का साथ सहयोग जरूरी है। कोविड के दूसरे चरण में जनता खुद सतर्क रहे तभी सरकार भी कोविड से बचाव में सफल होगी। गुरूवार को गंगटोक के व्यवसायी ने बताया कि राज्य सरकार को कोविड से बचाव के लिए जनता को जागरुक करने के साथ-साथ टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की जरुरत है। यदि सरकार अपनी जनता के लिए कुछ करना चाहेगी तो उसमें अवश्य साथ मिलेगा।
इस अवसर पर आईएम 371एफ कैंपनिंग के कार्यकारी सदस्य सोनाम ग्याछो शेर्पा ने कहा कि रंगपो से जो लोग सिक्किम आ रहे हैं इसके लिए आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी कर देना चाहिए। सरकार के निर्णय से पर्यटन व्यवसायी, सरकार और जनता के बीच असमझ है। उन्होंने कहा कि राज्य में बाहर से आनेवाले पर्यटकों की जिम्मेवारी होमस्टे या होटल की नहीं सरकार की होनी चाहिए। यदि सरकार कोविड से बचाव करना चाहती है तो जनता सहयोग को तैयार है। उन्होंने कहा कि हर बात को राजनीतिक ढंग से नहीं लेना चाहिए। राजनीति से इतर भी कुछ सोचना चाहिए। उन्होंने राज्य में रेविन्यू के अलावा जन सुरक्षा पर भी ध्यान देने पर जोर दिया।
इसी संदर्भ में अल सिक्किम हकर्स एसोसिएसन के उपसभापति लाक्पा शेर्पा ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से लड़ना है तो सरकार को पहले की तरह लाकडाउन करना होगा। पिछले वर्ष राज्य सरकार ने लाकडाउन किया पर लापरवाह बरतने से कोविड संक्रमण फैला। उनका मानना है कि इसी तरह मामले बढ़ने पर मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सरकार को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने सब्जी मंडियों को हफ्ते में एक बार खोलने पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 विरुद्ध लडने के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें विशेष कर पाच रणनीतिया तैयार की है। इन पाचों में जाच. ट्रेसिंग, कोविड उचित व्यवहार, उपचार और टीकाकरण शामिल है। इसके अलावा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, सर-सफाई आदि के बारे में भी सरकार अपनी तरफ से लोगों को जागरुक करा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |