/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/16/accident2-1602855591.jpg)
शहर के वार्ड 46 स्थित चंपासारी मोड़ के निकट ट्रक के टक्कर में एक स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। युवती की पहचान गंगटोक सिक्किम निवासी कविता गुरुंग के रुप में की गयी है। बुधवार दोपहर युवती के परिवार वाले प्रधान नगर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
आइसी शुभाशीष चाकी ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जा में लिया है। चालक फरार है। घटना के संबंध में बताया गया कि युवती अपने दोस्त के साथ स्कूटी से सिलीगुड़ी आ रही थी। अचानक एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। वह सड़क पर गिर गयी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। उसके साथ के साथी इस घटना के बाद से फरार हो गये।
इस घटना के बाद उस क्षेत्र में उत्तेजना फैल गई। लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरु कर दिया। प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। साथ ही शव को बरामद कर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस युवती के परिवार से यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर वह देर रात स्कूटी से सिक्किम से सिलीगुड़ी क्यों आ रही थी। उसके साथ और कौन-कौन लोग थे। युवती यहां किसी दोस्त के यहां आयी थी या किसी काम से।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों रात्रि आठ बजे के बाद से इस क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार तेज हो जाती है। यहां से बड़ी संख्या में मालवाहक ट्रक गुजरते हैं। इसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है। इस सड़क के आसपास देर रात तक सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी है। यहां नशे में वाहन चलाने वालों पर भी अंकुश लगाने की मांग की गयी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |