सिक्किम में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को संक्रमण के 340 नये मामले मिले जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। कल शनिवार को 946 लोगों ने कोविड जाच करवाई थी जिसमें 340 उक्त मामले आए है। 

नये संक्रमितों में पूर्व जिला से 193, पश्चिम जिला से 48 और दक्षिण जिला से 99 लोग है। आज उत्तर जिला में एक भी संक्रमित नहीं पाए गए। इन मामलों के साथ राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3096 पहुंची है।

दूसरी ओर रविवार को दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 205 पहुंची है। विभागीय जानकारी के अनुसार कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या भी उत्साहपूर्ण है। कल 252 लोग संक्रमण मुक्त होकर सामान्य जीवन में वापस आए है। जानकारी दिया जाता है कि राज्य में अब तक 11410 लोग संक्रमित बन चुका है और 7899 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुका है।