सिक्किम सरकार ने ग्रामीण, धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली मार्च से विदेशी पर्यटकों के लिए रामम सीमा चेकपोस्ट खोलने का फैसला किया है।

पश्चिमी सिक्किम जिले में स्थित रामम चेकपोस्ट से विदेशी सैलानियों को एक रिस्ट्रिक्टेड एरिया परमिट (आरएपी) और प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) जारी किया जाएगा। फिलहाल ये परमिट सिर्फ मेली और रैंगपो चेकपोस्ट पर जारी होते हैं।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अब नेपाल से आने वाले सैलानियों को सिक्किम में सीधा प्रवेश मिलेगा। इन्हें अब सिक्किम में प्रवेश के लिए पहले सिलीगुड़ी जाने की जरूरत नहीं होगी।