दार्जिलिंग/गंगटोक। जज बाजार स्थित केंद्रीय कार्यालय में भारतीय प्रजातात्रिक मोर्चा सिक्किम शाखा का गठन किया गया जिसमें 18 सदस्य कमेटी बनाया गया जिसके अध्यक्ष अनमोल रतन रसाई ली और उपाध्यक्ष कुंदन ओझा क्षेत्री और महासचिव सुबोध खवास कोषाध्यक्ष दीपक प्रधान को बनाया गया। 

इस अवसर पर भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के अध्यक्ष अनित थापा ने कहा कि राजनीतिक पार्टी कहीं भी देश में अपना संगठन विस्तार कर सकता है । दार्जिलिंग के आदमी जो सिक्किम में काम कर रहे हैं हम उनकी आवाज बनना चाहते हैं भविष्य में राजनीति कैसी होगी वह भविष्य में ही पता चलेगा। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गोरखालैंड भारत के हर गोरखा के दिल की धड़कन है मन का आवाज है परंतु में व्यवहारिक होकर आगे जाना चाहता हूं उट-पटाग मुद्दे लेकर आगे नहीं जाना चाहता। गोरखालैंड हम सभी का मुद्दा है इसके लिए बार-बार पहाड़ में आग लगाना नहीं चाहते हैं जिसके कारण सिक्किम को भी दुख झेलना पड़ता है। हमारे बौद्धिक जमात सही तरीका से सही जगह तक मुद्दा पहुंचाएंगे। पीपीएस के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गोरखालैंड के मुद्दा का समाधान करने के लिए चुनाव के समय में भाजपा द्वारा निकाला गया शब्द है पीपीएस। हम सभी असमंजस में है कि यह पीपीएस है क्या। 

यह कोई पार्टी का मुद्दा नहीं है यह संपूर्ण जाति का मुद्दा है इस मुद्दे को जनता के सामने रखकर धैर्य पूर्वक काम करना पड़ेगा जिससे जाति को फायदा हो। भारतीय प्रजातात्रिक मोर्चा दो रणनीति से काम कर रही है पहला पहाड़ के समस्या का समाधान जैसे दार्जिलिंग का विकास ,शिक्षा ,रोजगार आदि और दूसरे रणनीति भारतीय गोरखाओं की समस्या गोरखा को पहचान दिलाना , संवैधानिक और राजनीतिक न्याय दिलाना । आज के कार्यक्त्रम में रूदेंन सादा लेप्चा एमएलए कालिंपोंग और महासचिव अमर लामा उपस्थित थे।