गंगटोक। सिक्किम विधानसभा (Sikkim Legislative Assembly) में तीन पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इन विधायकों का निधन हाल ही में हुआ था।

विधानसभा के अध्यक्ष एलबी दास ने पूर्व उपमुख्यमंत्री पीटी लुकसोम, पूर्व मंत्री थुकचुक लाचुंगपा और सुकुमार प्रधान को श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा के 32 सदस्यों ने इस दौरान दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

इस तीन दिवसीय सत्र के शेष दो दिनों में सदन विभिन्न विधायी और वित्तीय कार्य करेगा।