पॉपुलर एक्ट्रेस Sara Arfeen Khan इन दिनों Sikkim की यात्रा पर हैं और जमकर एंजॉय कर रही हैं। अपने इस टूर के दौरान सारा ने उत्तरी सिक्किम, लाचुंग में सड़क यात्रा का आनंद लिया।




सारा ने इस ट्रिप की तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

सारा के मुताबिक वो उत्तरी सिक्किम में तिब्बती सीमा के नजदीक एक खूबसूरत पहाड़ी गांव में गई। यहां का नजारा देखकर एक्ट्रेस हैरान हुई और बर्फ में खेलने का आ आनंद लिया।




इस दौरान सारा अफरीन खान ने सीमा पर भारतीय सेना के जवानों के साथ ही एंजॉय किया और तस्वीरें खिंचवाई।