सिक्किम (Sikkim) के पूर्व मुख्यमंत्री पी के चामलिंग (Pawan Kumar Chamling) ने सभी को दशहरा की बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'मैं स्वयं, अपने परिवार और सम्पूर्ण एसडीएफ (पार्टी) परिवार की तरफ से सभी सिक्किमवासियों को बधाई देता हूं और उनकी खुशहाली, शांति, समृद्धि और शक्ति की कामना करता हूं। उम्मीद करता हूं कि यह दशहरा उनमें उम्मीद की एक नई भावना जगाएं और आगे बढऩे की शक्ति दें। आप सभी का दशहरा काफी अच्छे से बीते।'

उन्होंने कहा, 'दशहरा सिर्फ एक धार्मिक महोत्सव नहीं है, बल्कि एक वृहद सांस्कृतिक उत्सव, सामाजिक समारोह, पारिवारिक जश्न और खुद में नयापन लाने का भी एक त्योहार है। इस बार का दशहरा हम सभी के लिए बेहद खास है क्योंकि दो साल तक काफी कष्ट, दुख और नुकसान झेलने के बाद हमें एक बार फिर से एक-दूसरे से मिलने, आपस में जश्न मनाने और अपने दिल को तरोताजा करने का मौका मिला है।'

चामलिंग ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic) के दौरान दुनिया के बाकी हिस्सों की ही तरह भारत भी बेहद कठिन दौर से गुजरा है। हमने इन दो सालों में काफी दर्द, मुश्किल हालात और दर्द को झेला है। मैं उम्मीद करता हूं कि दशहरे का यह पर्व हमें कुछ हद तक हमारे दुखों को भूलने में मददगार साबित होगा, कम से कम कुछ समय के लिए ही सही।'