एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में चीन से सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वैसी ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर चीन ने हमारे 20 जवानों का मार डाला। सरकार उनकी शहादत को ऐसे ही जाने दे रही है। भारत अभी भी पीपी4-पीपी8 पर पेट्रोल नहीं कर सकता है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के पास एक गांव बसा लिया। सरकार के पास चीन को यह बताने की हिम्मत नहीं है कि उसने ऐसा किया है।

ओवैसी ने कहा, 'चीन नाकुला, सिक्किम में घुस रहा है। आखिर सरकार, खासतौर से प्रधानमंत्री किससे डरे हुए हैं? भारत की जमीन पर चीन कब्जा जमा रहा है और प्रधानमंत्री चीन का नाम तक नहीं लेते हैं। मुझे उम्मीद है कि जब वो जवाब (राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव) देंगे, तब साहस दिखाएंगे और चीन का नाम लेंगे।' असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा, 'चीन वहां पर अपने बुनियादी ढांचे और फोर्स को बढ़ाता रहता है। मैं सरकार से जानना चाहूंगा कि वे उस समय कि क्या तैयारी कर रहे हैं, जब बर्फ पिघलेगा और चीन एक बार फिर भारतीय सेना पर हमला करेगा।'

AIMIM सांसद ने कहा, 'हमने टिकरी, सिंघु और गाजीपुर में बुनियादी ढांचा स्थापित किया है, लेकिन अरुणाचल प्रदेश में नहीं। किसानों के प्रति जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, उससे लगता है कि वे चीनी सेना हैं… आपको कानूनों को रद्द करना होगा और अपने अहंकार को दूर करना होगा।' इस दौरान ओवैसी ने मशहूर शायर साहिर लुधियानवी के एक शेर में कुछ बदलाव करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'चीन पे करम, किसानों पर सितम, रहने दे थोड़ा सा भरम, ऐ जान-ए-वफा ये जुल्म न कर।'