सुप्रीम कोर्ट की पहल पर पर्यावरण बचाव के लिए देश के कई हाईकोर्ट कागज बचाने पर ध्यान दे रहे हैं। अधिकारियों ने बताया, हाईकोर्ट ने बड़े कानूनी शीट के बजाय ए4 के पन्ने पर याचिकाएं और हलफनामे स्वीकार करना शुरू कर दिया है। उसमें भी पन्ने की दोनों तरफ छपाई हो सकती है।

सीजेआई एसए बोबडे पर्यावरण से जुड़ी अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया, सीजेआई ने कुछ जरूरी कदम उठाने की पहल की है। इससे हजारों पेड़ और बड़ी मात्रा में पानी बचाना संभव है। 

इस वर्ष पहली अप्रैल से शीर्ष कोर्ट ने न्यायिक आवेदनों के लिए ए4 कागज का इस्तेमाल शुरू किया है। इसमें दोनों तरफ लिखने की अनुमति है। इससे हर वर्ष करीब डेढ़ करोड़ ए4 पन्ने बचाए जा सकेंगे। शीर्ष कोर्ट की इस पहल का कलकत्ता, कर्नाटक, सिक्किम, त्रिपुरा और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी पालन शुरू किया है।