/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/03/2--1641203659.jpg)
बिहार (BIHAR) का 20 वर्षीय पर्यटक सेल्फी लेते समय नदी में 'डूब' गया जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पर्यटक सेल्फी लेते समय चट्टान से फिसल कर फिसल गया और नदी की तेज धारा में बह गया।
पर्यटक अभिषेक कुमार 1 जनवरी को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ छुट्टी पर सिक्किम पहुंचे थे। नदी के पास मस्ती करते हुए सेल्फी (selfie) के लेते हुए पांव फिसला और जान चली गई।
इस बीच, सिक्किम पुलिस (Sikkim police) और अन्य संबंधित अधिकारियों ने लापता पर्यटक का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस, सेना, ITBP और स्थानीय लोग फिलहाल तलाश अभियान में लगे हुए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |