/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/08/15/a-1660541730.jpg)
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों पर सोमवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल ने तिरंगा फहराया। सिक्किम के सीमावर्ती इलाकों में 18,800 फीट की चोटी पर चढ़ते हुए अपने हाथों में तिरंगा लेकर मार्च करते हुए सैनिकों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए।
ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः सरकारी कॉलेजों में सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी इस राज्य की सरकार
इसके अलावा, स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश के तवांग में कई आईटीबीपी सैनिकों को विभिन्न ऊंचाइयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देखा गया। स्थानों की तस्वीरों में आईटीबीपी के जवान ऊंचे पहाड़ों में राष्ट्रीय ध्वज को अपने हाथों में पकड़े हुए गर्व के साथ शिखर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
ITBP jawans celebrating the #IndependenceDay near a mountain peak at 18,800 feet in Sikkim. Marking a unique record in the field of #Mountaineering, the #Himveers of ITBP have today scaled 75 peaks simultaneously and hoisted National Flag atop as mission 'Amritarohan'.#IndiaAt75 pic.twitter.com/JtSske3dAU
— ITBP (@ITBP_official) August 15, 2022
इसी तरह के अन्य उदाहरणों में, ITBP के जवानों को उसी तरह से लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर और उत्तराखंड में 17,500 फीट की ऊंचाई पर स्वतंत्रता दिवस मनाते देखा गया। 15 अगस्त, सोमवार को, भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जो अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को महत्वपूर्ण रूप से चिह्नित करता है। अपने प्राणों की आहुति देने वाले और देश को आजादी दिलाने वाले उन सभी वीर जवानों की याद में सरकार ने आने वाले दिनों के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने चलाया वृक्षारोपण अभियान चलाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह में भाग लेते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के लाल किले में तिरंगा फहराया और बाद में राष्ट्र को संबोधित किया। जहां पूरे देश में उत्सव हो रहे हैं, वहीं सरकार का हर घर तिरंगा भी एक बड़ी सफलता है बड़ी संख्या में लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आगे आए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |