डोकलाम विवाद और चीनी एप्स पर बैन के बाद बौखलाया चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में जानकारी प्राप्त करने के प्रयास में चीन की हरकतों का पता चला है। चीन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के इंटेलिजेंस द्वारा भारतीय सेना की आवाजाही और सीमा पर जारी निर्माण कार्य की जानकारी इकट्ठा करने में जुटा है।

गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सैनिक पिछले आठ महीनों से पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास आमने-सामने हैं। दोनों देशों के बीच गतिरोध ठंड के महीने में भी जारी है। दोनों पक्षों के बीच आठ दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन सीमा पर तनाव कम करने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। चीन हमेशा अपनी पैतरेबाजी दिखाता आया है। 

पिछले कुछ समय में भारतीय सीमा के अंदर से कई चीनी सैनिकों को पकड़ा जा चुका है, जिन्हें कार्रवाई के बाद दोबारा चीन को सौंप दिया गया। सीमा में घुसे चीनी सैनिकों ने हमेशा भटककर भारतीय सीमा में घुसने की बात कहकर बचने की कोशिश की। वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियां को प्राप्त जानकारी, जिनमें संवेदनशील पूर्वी लद्दाख और सिक्किम में चीन की हरकतें की बात सामने आ रही है, चिंता बढ़ाने वाली है। उदाहरण के लिए, पूर्वी लद्दाख में डीबीओ सेक्टर, पैंगोंग त्सो, चीनी कब्जे वाली अक्साई चिन के खुरनाक किले के साथ-साथ चुम्बी घाटी में और अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर चीनी सैनिकों के गतिविधियों के कई सबूत मिले हैं। नई सडक़ें, अस्थायी आश्रय और कुछ समय के लिए स्थायी बस्तियों के निर्माण एलएसी के पार मजबूत चीनी गतिविधि दिखाती है।