मौसम विभाग ने आज भी महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। माना जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई में अभी दो-तीन दिन का वक्त लग सकता है। 

ये भी पढ़ेंः रूस से संबंध पर विदेश मंत्री जयशंकर ने सुनाई खरी-खरी, पूरी दुनिया सुन कर रह गई हैरान


उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से हो रही बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रदेश के 18 जिलों में स्थिति बहुत खराब है। बारिश का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है। बारिश होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके। हालांकि बारिश को देखते कई जिलों में डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। गोंडा में गुरुवार से ही स्कूल बंद हैं। इसके अलावा लखनऊ, बरेली, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अलीगढ़ में भी स्कूल बंद है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में थमने का नाम नहीं ले रहे हिन्दुओं पर जुल्म, 15 दिन के अंदर किया इतनी लड़कियों का अपहरण


मौसम विभाग के मुताबिक आज सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में भी बारिश की भविष्यवाणी की है।