सिक्किम में इन दिनों जबरदस्त रूप से बर्फबारी हो रही है। यहां पर स्थित नाथुला दर्रे में भारी बर्फबारी के चलते हजारों पर्यटक फंस गए हैं। हालांकि इनको निकालने का काम सेना द्वारा किया जा रहा है।

बर्फबारी में फंसे इन पर्यटको को गंगटोक तक लाया जा रहा है। आपको बता दें कि भारी बर्फबारी (heavy snowfall) के चलते सिक्किम (Sikkim) के नाथुला (Nathula) लगभग जम सा गया है।




राज्य के इस इलाके में शनिवार दोपहर से बर्फबारी जारी है। फंसे पर्यटकों को सेना ने नाथुला दर्रे के पास अपने शिविर में शरण दी है। सेना की टीमें फंसे हुए पर्यटकों को गंगटोक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।


ये तस्वीरें lachen north sikkim की है जहां एक Rajs Ejam Kirati नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर की हैं।