/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/02/image-1606924854.jpg)
दिल्ली हवाईअड्डे से पकयोंग (सिक्किम) के लिए 23 जनवरी से सीधी उड़ान रवाना होगी। पकयोंग के लिए दिल्ली से रोजाना उड़ान जाएगी। पकयोंग देश का सबसे सुंदर हवाईअड्डा कहा जाता है। एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट इस उड़ान को शुरू करने जा रही है।
क्यू 400 एयरक्राफ्ट दिल्ली से इस रूट पर उड़ेंगा। जिसका एक तरफ से किराया प्रति व्यक्त 4,310 रुपए होगा। इससे लोगों को फायदा मिलेगा।अभी तक लोग यहां ट्रेन से जाते थे।
जानकारी के मुताबिक कंपनी को 2018 में उड़ान उड़े देश का आम नागरिक स्कीम के तहत पकयोंग के लिए दिल्ली व कोलकता से दो रूट आवंटित किए गए थे। जून 2019 में पकयोंग हवाईअड़डे पर कुछ ढ़ांचागत सुविधाओं के चलते यह उड़ानें बंद कर दी गई थी। अब फिर से यह उड़ान शुरू होने जा रही है।
इसके अलावा 27 जनवरी से स्पाइसजेट दिल्ली-लेह-दिल्ली के बीच एक ओर उड़ान शुरू करने वाली है। वहीं, बीते सप्ताह एयर इंडिया ने दिल्ली से अगरतला के बीच तीसरी सीधी उड़ान शुरू की है। बता दें विमानन मंत्रालय की उड़ान (उड़ें देश का आम नागरिक) योजना के तहत लगातार रीजनल उड़ानें शुरू की जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |