सिक्किम पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन (एसपीए) के द्वारा आयोजित फ‌र्स्ट आयरन मैन एंड वूमैन आफ सिक्किम प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम कैटगरी की प्रतिभागी शुकमित लेप्चा ने प्रथम आइरन वूमैन आफ सिक्किम का टायटल अपने नाम किया। उन्होंने डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में इस मुकाम को हासिल किया। राजधानी गंगटोक स्थित आरिथाग सामुदायिक भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता मे सिक्किम सरकार के ग्रामीण प्रबंधन विकास के मंत्री सोनाम लामा मुख्य अतिथि रहे थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सिक्किम सरकार के शहरी विकास मंत्री अरुण उप्रेती विशेष रुप में उपस्थित थे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि लामा ने अपने-अपने कैटगरी के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में युवाओं को सिक्किम सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग मिलेगा। सरकार फिल्म उद्योग और खेल से जुड़े युवाओं के साथ में है। सिक्किम के युवाओं ने खेल के क्षेत्र में फुटबॉल, आर्चेरी जैसे खेलों में देश विदेशों में सिक्किम का नाम रोशन किया हैं। राज्य के युवा आज देश और राज्य के लिए उदाहरण बने है। उन्होंने आगे कहा कि देश और राज्य को जड से खतम करने में लगे नशाखोरों की वजह से आज हम बदनाम हैं। लेकिन खेल के क्षेत्रों मे जो युवा आगे हैं उन्होंने नकारात्मक उदाहरणों को पीछे छोड़ दिया हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सकारात्मक विचारों को ही फलो करना चाहिए।

अपने संबोधन में मंत्री अरुण उप्रेतिने भी युवाओं को नकारात्मक कार्यो से दूर रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता की जानकारी दी। उन्होंने कहा सिक्किम के युवा के नाम पर एक उदाहरण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ऐसे मंच आगे भी प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में दक्षिणी सिक्किम नामथाग की प्रेमित लेप्चा ने 130 किलोग्राम उठाकर सिक्किम में प्रथम इतिहास बनाया। उन्होंने 84 किलोग्राम कैटगरी में इस मुकाम को हासिल किया था।