/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/05/0000-1630831972.jpg)
फतेहपुर प्रखंड की बानरनाचा पंचायत के बाबनबांधी पहाड़िया टोला के स्व जागू पहाड़िया के पुत्र 28 वर्षीय जितेन्द्र पहाड़िया की दर्दनाक मौत सिक्किम में काम करने के दौरान शनिवार को हो गई। रविवार को शव यहां गांव पहुंचने के साथ कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। परिजन का क्रंदन थम नहीं रहा। वह दो महीने पहले रोजी रोजगार के लिए सिक्किम गया था।
बताया गया कि जितेंद्र की मौत पहाड़ की चट्टान टूट कर गिरने व उससे दब कर हो गई। रविवार को उसका शव एंबुलेंस से गांव लाया गया। शव के पहुंचते ही स्वजन समेत लोगों के विलाप से पूरा माहौल मातम में बदल गया। स्वजनों ने बताया कि जितेंद्र काफी मेहनती लड़का था। उसकी पत्नी व सात माह की बच्ची है। पत्नी सदमे से सुध-बुध खो चुकी है।
जितेंद्र के साथ काम करने गए उसके साथी बाबनबांधी के रहने वाले अजीत दास, राकेश सोरेन, परिमल पहाड़िया, सुरेश राय ने बताया कि दो माह पहले लाकडाउन के समय यहां कोई काम नहीं मिल रहा था। उस वक्त पांचों लोग साथ ही काम की तलाश में निकल पड़े। वे लोग सिक्किम के जयप्रकाश एसोसिएट लिमिटेड में काम कर रहे थे। शनिवार को पहाड़ से चट्टानें टूट कर गिरने लगी थी।
काम छोड़कर सभी भाग गए लेकिन जितेंद्र नहीं भाग पाया। चट्टान उसके शरीर पर गिरी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । साथियों ने बताया कि कंपनी की ओर से तत्काल दाह संस्कार के लिए 20000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता विष्णु मंडल ने स्वजनों को सांत्वना दी । साथ ही 25 किलो अनाज का सहयोग दिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |