राज्य में संचालित फार्मा कंपनी कोविड-19 संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को तत्काल राहत के रूप में दो लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करेंगे। 

राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग की अध्यक्षता में आज बसी एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी राज्य श्रम विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। 

इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमित कर्मचारी और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कर्मचारी यदि कंपनी आने में असमर्थ हों तो उनको उनकी दैनिक आय पूरा देनी चाहिए, यह बैठक में निर्णय लिया गया है।