/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/26/01-1603696742.jpg)
सिक्किम की राजधानी गंगटोक के पास रात 12:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। अभी तक इन झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि इससे पहले भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश लगातार दूसरे दिन भी धरती हिल उठी थी। चंबा व लाहुल-स्पीति के बाद दूसरे दिन शनिवार को बिलासपुर और मंडी जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र बिलासपुर में जमीन की सतह से सात किलोमीटर नीचे था। इससे किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप के झटके मंडी व बिलासपुर के अलावा हमीरपुर और ऊना में भी महसूस किए गए। कुछ स्थानों पर लोग अपने घरों से बाहर खुले में आ गए। मौसम विशेषज्ञ मनमोहन सिंह ने बताया था कि भूकंप के झटके शनिवार सुबह10.34 पर आए हैं और कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |